यस बैंक का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में प्रमुख ऋणदाता यस बैंक ने मुनाफे में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 1,179.4 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 914.1 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी ब्याज आय (एनआईआई) में 31.4 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 2,154.2 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,639.7 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष के आधार पर, 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्त वर्ष में बैंक के मुनाफे में 26.9 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 4,224.6 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3,330.1 करोड़ रुपये थी।
यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने एक बयान में कहा, यस बैंक को एक अत्याधुनिक डिजिटल बैंक बनाने के लिए हम डिजिटल और प्रौद्योगिकी पहल में निवेश करना जारी रखेंगे।