मोदी चीन के लिए रवाना
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चीन के वुहान के लिए रवाना हो गए, जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री ने दौरे के संबंध में ट्वीट किया और कहा, मैं ‘रणनीतिक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य’ में चीन-भारत संबंधों की समीक्षा करूंगा।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति शी और मैं, द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वृहद मुद्दे पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
मोदी ने कहा, हमलोग मौजूदा और भविष्य के अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय विकास के हमारे संबंधित दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस हफ्ते बीजिंग का दौरा किया था।