IANS

एक्सिस बैंक को 2,100 करोड़ का घाटा

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक को 2,100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ऋणदाता के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में उसने 1,225 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

हालांकि समीक्षाधीन अवधि में बैंक के ब्याज आय (एआईआई) में मामूली वृद्धि हुई है और यह 4,730 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 4,729 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष के आधार पर बैंक ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्तवर्ष में मुनाफे में 93 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 276 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में बैंक ने 3,679 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

वित्तवर्ष 2017-18 में एनआईआई 3 फीसदी बढ़कर 18,618 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,093 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने एक बयान में कहा, 31 मार्च 2018 तक बैंक का सकल एनपीए (फंसा हुआ कर्ज) और शुद्ध एनपीए में क्रमश: 6.77 फीसदी और 3.40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष में यह आंकड़ा क्रमश: 5.28 फीसदी और 2.56 फीसदी था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close