IANS

सिंगापुर एयरलाइंस शुरू करेगी दुनिया की पहली नॉन स्टॉप उड़ान

सिंगापुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| सिंगापुर एयरलाइंस इस साल के अंत तक दुनिया की पहली नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करने के लिए तैयार है। इस उड़ान में विमान करीब 20 घंटे तक हवा में रहेगा।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, सिंगापुर एयरलाइंस का नवीनतन विमान द एयरबस ए350-900यूएलआर लंबी यात्रा के लिए हैं, जो रिकॉर्ड तोड़ यात्रा करेगा और सिंगापुर को सीधा न्यूयॉर्क से जोड़ेगा।

इससे पहले इस 9,500 मील लंबे मार्ग पर चार इंजन वाला गैस युक्त विमान ए340-500 उड़ान भरने के लिए प्रयोग किया जाता था, जिसमें 100 बिजनेस श्रेणी की सीटें होती थीं।

यह सेवा अपर्याप्त साबित हुई और सिंगापुर एयरलाइंस ने उड़ानों को 2103 में रद्द कर दिया।

सिंगापुर एयरलांइस अब नए लंबे चौड़े एयरबस ए350-900 का प्राप्त करने लगा है। विमानन कंपनी ने 67 विमानों का ऑर्डर दिया, जिसमें से इसके बेड़े में फिलहाल 21 विमान शामिल हो गए हैं।

इसने सात उच्च लंबी रेंज वाले विमान का भी ऑर्डर दिया है।

विमान का 23 अप्रैल को करीब पांच घंटे तक पहला परीक्षण किया गया। इसे फ्रांस के तुलूज स्थित एयरफ्रामर असेंबली प्लांट से रवाना किया गया था।

उच्च लंबी रेंज वाला विमान 11,160 मील की असाधारण उड़ान भरने में सक्षम है, जो पिछले स्टैंडर्ड ए350 से करीब 1,800 मील ज्यादा है। इसका मतलब है कि सिंगापुर एयरलाइंस दुनिया के सबसे लंबे नॉन स्टॉप वायुमार्ग पर उड़ान भरने का ताज अपने नाम कर सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close