बैडमिंटन : एशियाई चैम्पियनशिप की युगल स्पर्धाओं में भारतीय चुनौती समाप्त
वुहान (चीन), 26 अप्रैल (आईएएनएस)| एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जहां एक ओर गुरुवार को एकल स्पर्धाओं में भारत को सफलता हाथ लगी है, वहीं युगल स्पर्धाओं में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
भारत को पुरुष युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में असफलता मिली। इन दोनों स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली जोड़ियां हारकर बाहर हो गईं।
पुरुष युगल वर्ग में भारत की एम.आर.अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी को दूसरे दौर में चीन की ली जुनहुई और लियु युचेन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
अर्जुन और रामचंद्रन की जोड़ी को ली और युचेन की वर्ल्ड नम्बर-4 जोड़ी ने केवल 29 मिनटों के भीतर सीधे गेम में 11-21, 19-21 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग में जाकमपुड्डी मेघना और एस. पूर्विशा राम की भारतीय जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें दूसरे दौर में थाईलैंड की रविंदा प्राजोंगजाई और जोंगकोल्फान कितिथाराकुल की वर्ल्ड नम्बर-8 जोड़ी ने केवल 23 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 8-21, 9-21 से मात दी।