IANS

जिंदल स्टेनलेस का राजस्व 30 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 में जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) ने राजस्व में 30 फीसदी तथा बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) ने लगातार छठी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है और वित्त वर्ष 2017-18 में राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। स्टेनलेस स्टील की बढ़ती मांग और परिचालन प्रदर्शन में सुधार से कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 10,785 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 8,311 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में उसकी कुल बिक्री 7,78,933 एमटी (मिलियन टन) रही, जोकि 21 फीसदी की वृद्धि दर है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 6,41,33 एमटी थी। कंपनी का कर चुकाने के बाद मुनाफा (पीएटी) 318 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 6 गुणा की वृद्धि दर है। वित्त वर्ष 2016-17 में पीएटी 58 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के एबिट्डा में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,281 करोड़ रुपये रही।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में लगातार दूसरे साल शानदार प्रदर्शन किया है। हम ऑटो ग्रेड स्टेलनेस स्टील का उत्पादन बढ़ाकर बाजार में अपनी पेशकश को बढ़ाते रहेंगे साथ ही रेलवे कोचों की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगे। साथ ही वास्तुकला, भवन और निर्माण (एबीसी), मोटर वाहन, रेलवे और परिवहन (एआरटी) खंड में स्टील की बढ़ती मांग को भी पूरा करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close