IANS

विप्रो का मुनाफा 5.9 फीसदी गिरा

बेंगलुरू, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 में वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज विप्रो के मुनाफे में 5.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 8,008 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 8,514 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व 54,487 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 55,040 करोड़ रुपये था।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानकों के तहत पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 1.2 अरब डॉलर और राजस्व 8.4 अरब डॉलर रहा, जोकि साल-दर-साल आधार पर 1 फीसदी की गिरावट है।

कंपनी की फ्लैगशिप आईटी सेवाओं का राजस्व समीक्षाधीन वित्त वर्ष में 52,840 करोड़ रुपये या 8.1 अरब डॉलर पर सपाट रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close