IANS

थॉमस कुक ने दिल्ली-एनसीआर में हासिल की 23 फीसदी वृद्धि

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| पर्यटन व्यवसाय से संबद्ध थॉमस कुक ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वार्षिक आधार पर 23 फीसदी वृद्धि हासिल की है।

यह कंपनी के अवकाश व्यवसाय में महत्वपूर्ण 15 प्रतिशत का योगदान देता है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे शहरों से आने वाली मांग में प्रभावशाली वृद्धि दिख रही है और एनसीआर के साथ मेरठ, आगरा, करनाल, अजमेर में भी तेजी से उभरती हुई संभावनाएं नजर आ रही हैं। थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के लेजर ट्रेवल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रोमिल पंत ने कहा कि थॉमस कुक इंडिया ने 43 उपभोक्ता पहुंच केंद्रों में 15 व्यापक स्वामित्व वाली शाखाओं और 28 गोल्ड सर्ल पार्टनर (फ्रेंचाइजी) आउटलेटों में व्यापक नेटवर्क उपस्थिति के साथ उत्तर भारत के बाजार में अपने वितरण नेटवर्क को और बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि थॉमस कुक इंडिया उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए 14 उपभोक्ता एक्सेस सेंटर – छह स्वामित्व वाली शाखाओं और आठ गोल्ड सर्किल पार्टनर्स के साथ दिल्ली में मजबूत नेटवर्क प्रदान करता है।

थॉमस कुक इंडिया ने विशेष रीजनल टूर प्लान किए थे। टूर में 30 प्रतिशत से अधिक की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है और इसके यूएसपी में हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने वाले अनुभवी थॉमस कुक टूर मैनेजर तो है हीं, साथ ही हिंदी भाषी सह-यात्रियों, रीजनल कुजिन और शेफ रणवीर ब्रार द्वारा क्यूरेटेड एक विशेष उत्तर भारतीय मेनू शामिल है।

थॉमस कुक के शोध से पता चला है कि दिल्ली के लोग ऐसे साहसी यात्रियों में हैं जो दुनिया को एक्सप्लोर करने के इच्छुक हैं। एक तरफ जहां संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, सिंगापुर, दुबई और अबू धाबी फेवरिट डेस्टिनेशन के रूप में पहचाने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजी से उभरते स्थलों में जापान, बाली, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं।

लंबे सप्ताहांत के दौरान मिनी छुट्टियों की तलाश करने वाले यात्रियों के बीच घरेलू गंतव्यों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है। अंडमान, केरल, उत्तर पूर्व, लद्दाख और गोवा जैसे गंतव्य दिल्ली एनसीआर के यात्रियों के बीच लोकप्रिय हैं और कश्मीर, कैलाश और मानसरोवर, चार धाम जैसे इधर तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं।

कंपनी के हाईग्रोथ सेगमेंट में राज्य के शक्तिशाली परिवार सेगमेंट भी शामिल है, साथ ही जोड़े/हनीमून पर जाने वाले, युवा कामकाजी, स्टूडेंट स्टडी टूर्स, ओनली लेडीज ग्रुप और वॉल्यूम-ड्राइवर, कॉपोर्रेट एमआईसीई समूह भी इसमें शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close