IANS

विपक्षियों को सता रहा प्रधानमंत्री मोदी का डर : केशव

लखनऊ/अमेठी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि मुलायम, अखिलेश, राहुल और मायावती सब एक हो जाएं फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोक नहीं पाएंगे।

अगले साल वे फिर से सत्ता में आएंगे और इसी बात का डर विपक्षियों को सता रहा है। केशव मौर्य अमेठी में विकासपरक योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, हम सत्ता में गरीबों का विकास करने के उद्देश्य से आए हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास’ ही हमारा लक्ष्य है और इस पर हम अमल कर रहे हैं।

उन्होंने यहां 118 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और साथ ही 55 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने कहा, हमने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नौ लाख घर और शौचालय बनवाए। भूमाफिया के विरुद्घ कार्रवाई कर उन्हें उजड़ने से पहले ही हमने बसाया। गरीबों को मुफ्त गैस और बिजली कनेक्शन हमने दिए।

मौर्य ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने का काम किया। हमने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया तो विपक्ष ने उसका मजाक उड़ाया, लेकिन अब 12 वर्ष तक की बेटियों से दुराचार करने वाले बचेंगे नहीं, उन्हें फांसी दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब दिया। चीन को भी जवाब देने में हम पीछे नहीं हैं। देशहित में ही नोटबंदी हुई। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। जनता के विश्वास के कारण ही देश के सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है।

मौर्य ने राहुल गांधी पर अमेठी का विकास न करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, इतने वर्षो में भी राहुल गांधी अमेठी का विकास नहीं कर पाए, लेकिन मैं इस क्षेत्र को कमल की तरह खिलाऊंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close