IANS

व्यापारिक वार्ता के लिए चीन जाएंगे मनुचिन : ट्रंप

वाशिंगटन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कोषागार मंत्री स्टीवन मनुचिन अगले हफ्ते व्यापारिक मुद्दों पर वार्ता के लिए चीन का दौरा करेंगे।

व्हाइट हाउस पूल की रपट के अनुसार, ट्रंप ने यह बयान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ बैठक के बाद दिया।

ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे पास समझौता करने का बहुत ही बेहतरीन मौका है।

ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब मनुचिन ने पिछले हफ्ते शनिवार को कहा था कि वह अपने चीनी समकक्ष के साथ व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत के लिए बीजिंग दौरे पर विचार कर रहे हैं।

मनुचिन ने पत्रकारों से कहा था, मैं दौरे के समय के संबंध में कोई बयान नहीं देने वाला हूं और न ही अभी कुछ निश्चित है, लेकिन इस संबंध में दौरे पर विचार किया जा रहा है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा था, चीन को मनुचिन के संभावित चीन दौरे के बारे में पता चला है और चीन इस सूचना का स्वागत करता है।

चीन प्रशासन ने हाल ही में चीनी आयात पर 150 अरब डॉलर तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, वहीं चीन ने ट्रंप प्रशासन द्वारा ऐसा करने पर अमेरिकी निर्यातों पर भी कार्रवाई करने की धमकी दी थी।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पिछले सप्ताह कहा था, वैश्विक अर्थव्यवस्था के एकीकृत होने की वजह से एकलवाद और व्यापारिक संरक्षणवाद बिना खुद को फायदा पहुंचाए दूसरे को हानि पहुंचाएगा।

ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट की रपट के हवाले से हुआ ने कहा था कि अमेरिका-चीन के व्यापारिक युद्ध की वजह से 2700 अमेरिकी काउंटियों में लगभग 21 लाख लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close