बैडमिंटन : एशियाई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में श्रीकांत, प्रणीत
वुहान (चीन), 25 अप्रैल (आईएएनएस)| हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले अग्रणी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और बी. साईं प्रणीत ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
हालांकि, बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में समीर वर्मा को हारकर बाहर होना पड़ा।
पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-5 श्रीकांत ने जापान के केंटा निशिमोटो को मात दी। निशिमोटो को मात देने में भारतीय खिलाड़ी को मशक्कत करनी पड़ी।
श्रीकांत जापानी खिलाड़ी को 13-21, 21-16, 21-16 से मात देने में सफल रहे। यह मैच एक घंटे एक मिनट तक चला। दूसरे दौर में श्रीकांत हांगकांग के वोंग विंग विसेंट से भिड़ेंगे।
प्रणीत ने थाईलैंड के सुप्पानायु अविहिंगसानोन को मात दी। एक घंटे और दो मिनट तक चले इस मैच में प्रणीत ने सुप्पानायु को 21-13, 11-21, 21-19 से हराकर अगरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना चीन के दिग्गज चेन लोंग से होगा।
इसी वर्ग के एक और मुकाबले में समीर को चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन ने 23-21, 21-17 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
आस्ट्रेलिया में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सायना ने पहले दौर के मैच में सिंगापुर की येओ जिया मिन को मात दी। उन्होंने 33 मिनट तक चले मुकाबले में मिन को सीधे गेमों में 21-12, 21-9 से आसानी से शिकस्त दी।
दूसरे दौर में सायना का सामना चीन की गाओ फांगजेई से होगा, जिन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा जैसी दिग्गज खिलाड़ी को 21-15, 23-21 से मात दी।
वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले दौर में ताइवान की बैडमिंटन खिलाड़ी पाइ यु पो को मात दी। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने 44 मिनट के भीतर वल्र्ड नम्बर-21 पाइ को सीधे गेमों में 21-14, 21-19 से मात दी।
इसके अलावा, महिला युगल वर्ग में भी भारत को सफलता हाथ लगी है। मेघना जक्कामपुडी और एस. पूर्विशा राम की जोड़ी ने पहले दौर में सिंगुपार की ओंग रेन ने और वोंग जिया यिंग क्रिस्टल की जोड़ी को 14-21, 22-20, 21-17 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।
मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में वेंकट राव प्रसाद और जूही देवगन की जोड़ी को निराशा हाथ लगी। जूही और वेंकट की जोड़ी को हांगकांग की ली चुन हेई रेगिनाल्ड और चाउ होइ वाह की जोड़ी ने सीधे गेमों में 11-21, 13-21 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।