IANS

ट्विटर ने ईयू के डेटा कानून से पहले निजता नीति में किया बदलाव

सैन फ्रांसिस्को, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ के सामान्य डेटा संरक्षण नियमन (जीडीपीआर) को लागू होने की अंतिम तिथि करीब आ रही है।

इसे देखते हुए ट्विटर ने अपने नियमों और निजता नीति में बदलाव किया है, ताकि यूजर्स को अपने डेटा पर अधिक पारदर्शिता मुहैया कराया जा सके।

ट्विटर यूजर्स को कुछ गैर-सार्वजनिक डेटा साझा करने के तरीके पर अधिक नियंत्रण दे रहा है।

ये अपडेट 25 मई को प्रभावी होंगे, जब जीडीपीआर लागू होगा और इसे वैश्विक स्तर पर लागू किया जाएगाा।

ट्विटर के वैश्विक डेटा सुरक्षा अधिकारी डेमियन किरन ने एक ब्लॉग पोस्ट में मंगलवार को कहा, हमने अपनी निजता नीति को स्पष्ट और आसान बनाने के लिए इसे अपडेट किया है। आप पेज के शीर्ष पर एक डाउनलोड बटन देखेंगे, जहां आप प्लेन टेक्स्ट वर्शन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे मोबाइल और वेब दोनों के लिए अनुकूलित किया गया है।

उन्होंने कहा, हमारा मानना कि आपको जानना चाहिए कि आप हमारे साथ अपना कौन सा डेटा साझा कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको दोनों पर सार्थक नियंत्रण होना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close