इंडीग्रिड का राजस्व 148 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बिजली क्षेत्र की कंपनी इंडीग्रिड का राजस्व 148 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी का एबिट्डा (वेतन, कर आदि घटाने के बाद कंपनी की कमाई) 132.6 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इंडीग्रिड ने एक बयान में कहा कि कंपनी की स्थापना के पहले साल में 31 मार्च 2018 तक 10 महीनों में राजस्व 447.6 करोड़ रुपये तथा एबिट्डा 415.5 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि स्टरलाइट इंवेस्टमेंट मैनेजर्स जो कि इंडीग्रिड की निवेश प्रबंधन का काम करती है, उसने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के लिए प्रत्येक यूनिटधारक को 3.00 रुपये प्रति यूनिट ब्याज देने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2017-18 के 10 माह में कंपनी ने कुल 9.56 रुपये प्रति यूनिट ब्याज वितरित किया, जो 9.20 रुपये प्रति यूनिट के दिशानिर्देश से अधिक है। इस तरह से कंपनी ने अपने परिचालन के पहले वर्ष में कुल 270.2 करोड़ रुपये का वितरण किया।
इंडीग्रिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने कहा, हमने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है और अपने वितरण दिशानिर्देशों से आगे रहे हैं। इसके साथ ही हमने अपने पोर्टफोलियो को काफी हद तक बढ़ाया है और निकट अवधि में लक्षित 12 फीसदी पोर्टफोलियो आईआरआर हासिल कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।