भारती इंफ्राटेल, इंडस टॉवर का विलय होगा
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| भारती एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल और इंडस टॉवर्स के विलय को मंजूरी दे दी है। इसके बाद यह भारत में 22 सर्लों में 1.63 लाख टॉवरों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल टॉवर कंपनी बन जाएगी।
इस विलय से पहले इंडस टॉवर का संयुक्त स्वामित्व भारती एयरटेल (42 फीसदी), वोडाफोन (42 फीसदी), आइडिया समूह (11.15 फीसदी) और प्रॉविडेंस इक्विटी पाटनर्स (4.85 फीसदी) के पास था।
नई कंपनी में भारती एयरटेल और वोडाफोन की बराबर हिस्सेदारी होगी और बराबर अधिकार होगा।
नई कंपनी के पास भारती इंफ्राटेल और इंडस टॉवर्स का कारोबार होगा और उसका नाम इंडस टॉवर्स लि. होगा। कंपनी भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध रहेगी।
वोडाफोन समूह, आइडिया सेलुलर और प्रोविडेंस इक्विटी ने इंडस टॉवर्स में अपनी-अपनी हिस्सेदारी का भारती इंफ्राटेल में विलय करने की सहमति दे दी है। आइडिया समूह अपनी 11.15 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसका मूल्य 6,500 करोड़ रुपये आंका गया है।
विलय के बाद बनी नई कंपनी के निदेशक मंडल में 11 निदेशक होंगे, जिसमें से तीन की नियुक्ति भारती एयरटेल और तीन की नियुक्ति वोडाफोन करेगी और एक की केकेआर/कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड करेगी और चार (अध्यक्ष समेत) स्वतंत्र निदेशक होंगे।