IANS

रिलायंस निप्पन लाइफ एस्सेट मैनेजमेंट को 522 करोड़ का मुनाफा

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| रिलायंस निप्पन लाइफ एस्सेट मैनेजमेंट (आरएनएएम) को पिछले वित्त वर्ष में कुल 522 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो कि 30 फीसदी की वृद्धि दर है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कपनी ने कहा कि उनने पिछले वित्त वर्ष में 522 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया और कंपनी की कुल आय 1,815 करोड़ रुपये रही, जोकि साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी है।

कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2018 तक कंपनी के प्रबंधन में कुल परिसंपत्तियां 3,96,370 करोड़ रुपये की थी।

बयान के मुताबिक, रिलायंस म्यूचुअल फंड 73,215 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति के साथ सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है। पिछले वित्त वर्ष में फंड ने उद्योग में 20,599 करोड़ रुपये की खुदरा परिसंपत्तियों को जोड़ा था।

कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने एक बयान में कहा, इस साल रिकार्ड आय के साथ हमारा ध्यान निरंतर लाभप्रद विकास और आरओई में वृद्धि पर बना हुआ है। हम उद्योग को लेकर उत्साही बने रहेंगे और भौगोलिक विस्तार के साथ अपने डिजिटल पदचिन्हों के विस्तार में निवेश करेंगे। तथ्य यह है कि नोटबंदी के बाद उद्योग में खुदरा का प्रवाह बढ़ा है और सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी हमें हासिल हुई है। यह हमारी निष्पादन क्षमता और कंपनी में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close