केरल : कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की आलोचना की
तिरुवनंतपुरम, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन द्वारा केरल मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष पी. मोहन दास के लिए दिए गए अशिष्ट और अपमानजनक बयान की निंदा की।
पिछले सप्ताह, दास ने ‘केरल पुलिस अकादमी’ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ए.वी. जॉर्ज की नियुक्ति के लिए केरल के गृह विभाग की आलोचना की थी। जॉर्ज के खिलाफ पुलिस हिरासत में श्रीजीत (26) की मौत होने के मामले में जांच चल रही है।
गृह विभाग संभालने वाले विजयन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, आयोग के व्यक्ति को वही काम करने दें, जिसके लिए उन्हें नियुक्त किया गया है और वह किसी राजनीतिक फैसलों में दखलंदाजी न करे। उन्हें इसका एहसास होना चाहिए कि वे कहां हैं और कुछ बोलते हुए यह बात उन्हें याद रहनी चाहिए।
इसके तुरंत बाद विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने इस बयान के लिए विजयन की निंदा की।
चेन्निथला ने कहा, श्रीजीत अपने घर पर सो रहा था, जब उसे गिरफ्तार किया गया और मार डाला गया। जब ऐसे मामले होंगे तो आयोग तत्काल प्रतिक्रिया देगा। विजयन को यह देखना चाहिए कि क्या वे अपना काम ठीक से कर रहे हैं और ऐसा है तो कोई व्यक्ति बयानबाजी नहीं कर पाएगा। जिस तरह से वह गृह मंत्रालय देख रहे हैं, वह विफल रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन ने कहा, विजयन असहिष्णुता का प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि दास ने अपना कर्तव्य निभाया है। विजयन को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए।
पूर्ववर्ती ओमन चांडी सरकार ने दास को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था।