IANS
ओडिशा : सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों का मंहगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा
भुवनेश्वर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (डीए) में दो फीसदी की वृद्धि कर दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह आदेश एक जनवरी, 2018 से लागू माना जाएगा।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
मंहगाई भत्ते में दो फीसदी वृद्धि के साथ कुल वृद्धि सात फीसदी हो गई है।
प्रदेश सरकार ने पूर्व संशोधित दर से पेंशन ले रहे पेंशन भोगियों के मंहगाई राहत (टीआई) में भी दो फीसदी वृद्धि करने का आदेश दिया है।
बयान के अनुसार, पूर्व संशोधित दर से पेंशन नहीं लेने वालों के टीआई में तीन फीसदी की वृद्धि होगी।