IANS

मादक पदार्थ तस्करों ने 3 लापता विद्यार्थियों की हत्या की

मेक्सिको सिटी, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| बीते महीने जलिस्को राज्य से लापता मेक्सिको के तीन विद्यार्थियों की मादक पदार्थ तस्करों ने हत्या कर दी और उनके शव तेजाब में गला दिए।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जलिस्को राज्य अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रमुख, राउल सांचेज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों के परिवारों को इस घटना की सूचना दे दी है।

इस हत्या को जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल (सीजेएनजी) ने अंजाम दिया है।

सांचेज ने कहा कि जांच के तहत कथित तौर पर दो हत्या के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

ऑडियोविजुअल मीडिया विश्वविद्यालय (सीएएवी) से जेवियर सलोमन, डेनियल डियाज व मार्को अवलोस को अंतिम बार 19 मार्च को देखा गया था।

इस महीने की शुरुआत में जांचकर्ताओं ने एक घर से तीन कंटेनर रासायनिक उत्पाद बरामद किए थे।

इन कंटेनरों को अलग-अलग कमरों में रखा गया था। इन कंटेनरों में खून के निशान मिले थे और इनकी जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि ये मानव के अवशेष हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close