IANS
दिल्ली मेट्रो : पिंक लाइन के नए मार्ग पर परीक्षण शुरू
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरीडोर) के लाजपत नगर-सर विश्वेश्वरैया मोती बाग खंड पर परीक्षण शुरू कर दिया।
8.1 किलोमीटर लंबे खंड पर छह स्टेशन -सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर- हैं, जिनमें दो स्टेशनों -आईएनए तथा लाजपत नगर- पर इंटरचेंज किया जा सकेगा। आईएनए पर यलो लाइन और लाजपत नगर पर वॉयलेट लाइन की मेट्रो गुजरती हैं।
दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, परीक्षण के दौरान मेट्रो की आंतरिक संरचना को जांच कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रेलगाड़ी चलने के समय इसके बुनियादी ढांचे में कोई रुकावट तो नहीं आ रही, इसके अलावा कोचों की जांच की जाएगी।