गुरुग्राम : नड्डा ने किया नारायणा अस्पताल का उद्घाटन
गुरुग्राम, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने सोमवार को गुरुग्राम में नारायणा सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। इस दौरान नारायणा हेल्थ अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, नारायणा हेल्थ के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष रघुवंशी और हरियाणा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अस्पताल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नारायणा सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में 211 ऑपरेशनल बेड के साथ विश्वस्तरीय इंटेंसिव केयर यूनिट्स हैं। इस अस्पताल में 6 मॉड्युलर ऑपरेशनल थियेटर हैं। इसमें 24 घंटे और सातों दिन ट्रॉमा सेंटर व फार्मेसी सेवाओं और रेडियोलॉजी सेवाओं के साथ-साथ 128 स्लाइस सीटी स्कैन, 3.0 टेस्ला एमआरआई है। इसमें चैबीसों घंटे मौजूद क्रिटिकल केयर एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध हैं।
नारायणा हेल्थ के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी व उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष रघुवंशी ने कहा, हमने यहां दिल्ली-गुरुग्राम क्षेत्र के मध्य में क्लिनिकल स्पेशियालिटी के प्रत्येक संभव स्ट्रीम को संभव एवं समर्थ बनाया है। चूंकि यह अस्पताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर है, इसलिए यह 24/7 आपातकालीन मामले भी देखेगा। अनुभवी चिकित्सा प्रोफेशनल्स एवं नवीनतम चिकित्सा ढांचे के साथ, यह अस्पताल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल एवं मरीज सेवा के प्रति नारायणा हेल्थ की वचनबद्धता को दर्शाता है।
उपचार एवं नियमित चिकित्सा प्रक्रियाओं के अलावा, यह अस्पताल नियमित निवारक स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं भी प्रदान करेगा और गुरुग्रामवासियों के लिए समय-समय पर चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित करेगा।