पीवीआर ने लांच किया धुंध रहित प्रेक्षागृह
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| सिनेमा नुमाइश कंपनी पीवीआर लिमिटेड ने बंद स्थान पर वायु प्रदूषण से लड़ने के उद्देश्य के तहत सोमवार को अपने ‘ऑडिट-एयर-इयम’ थिएटर का शुभारंभ कर ‘शुद्ध वायु वाले थिएटर’ की परिकल्पना की शुरुआत की।
पीवीआर के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, कंपनी बंद स्थानों पर वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए ‘निर्वाण बीइंग’ के केंद्रीय वायु शोधन प्रणाली को संशोधित कर उसे दोबारा स्थापित करेगी। पीवीआर ऑडित-एयर-इयमों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद में भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य भविष्य में हमारे दर्शकों को प्रदूषण रहित वायु में सिनेमाई अनुभव प्रदान करना है।
पहले ऑडिट-एयर-इयम को वसंतकुंज में एंबियंस मॉल के डायरेक्टर्स कट में लांच किया गया।
ये ऑडिट-एयर-इयम राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानकों पर खरे उतरते हैं।