सुधीर मिश्रा ने सत्यजीत रे को याद किया
मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने दिवंगत फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे को उनकी 26वीं पुण्यतिथि पर याद किया।
सुधीर ने कहा कि दिग्गज फिल्मकार एक मास्टर थे। मिश्रा ने रे की एक तस्वीर रीट्वीट करते हुए कहा, एक मास्टर। फ्रेम के साथ पूर्ण सटीकता। फिल्म का संगीत बिल्कुल सही बिंदु पर शुरू होता है। संवाद भविष्य और अतीत को बयां करता है।
1992 में हृदय रोग के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हुए। अकादमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन्हें मानद पुरस्कार से नवाजा था।
वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहले और इकलौते भारतीय रहे हैं। अपनी मृत्यु से 24 दिन पहले रे ने बीमारी में यह पुरस्कार ग्रहण किया था। अप्रैल 1992 में उनका निधन हो गया।
रे को ‘पाथेर पंचाली’, ‘अपुर संसार’, ‘चारूलता’ और ‘शतरंज के खिलाड़ी’ जैसी उत्कृष्ट फिल्मों के लिए जाना जाता है।