सोशल मीडिया से जुड़ी दिक्कतों पर से पर्दा उठाती है ‘पोस्ट जोम्बिइज्म’
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के लेखक नक्षत्र पचौरी ने अपनी नई किताब ‘पोस्ट जोम्बिइज्म’ के माध्यम से सोशल मीडिया के वर्तमान इस्तेमाल की वजह से होने वाली दिक्कतों पर से पर्दा उठाया है।
किताब में सोशल मीडिया से जुड़ी वर्तमान समस्याओं की रूपरेखा और विश्लेषण करने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में यह दिखाया गया है कि सोशल मीडिया पर हमारे जीवन को पूरी तरह से किस प्रकार इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि अनियंत्रित क्रोध का कारण बनता है।
लेखक ने उन समस्याओं पर भी जोर दिया है जिसका हम आम तौर पर सामना करते है जैसे फेक न्यूज, गोपनीयता की कमी, बिना पूरी जानकारी प्राप्त किए जल्दी बातो में आ जाना आदि।
पुस्तक समकालीन और ऐतिहासिक उदाहरणों की सहायता से प्रासंगिक सिद्धांतों पर चर्चा करती है। नक्षत्र ने अपनी किताब में बताया है कि यह ‘कनेक्ट की गई डिस्कनेक्टेड’ दुनिया है। हमें विश्लेषण करना (और फिर से सीखना) चाहिए ताकि इसके साथ निपटने के लिए समाधान पाए जा सकें।
नक्षत्र पचौरी पिछले 14 सालों से विकास के क्षेत्र में काम कर रहे है और वर्तमान में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में रहते हैं।