IANS

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने फोर्ड इंडिया, आईआरएससी ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत फोर्ड इंडिया ने इंडियन रोड सेफ्टी कैम्पेन (आईआरएससी) के साथ हाथ मिलाया है, ताकि सड़क जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा और लेन ड्राइविंग का अभाव साथ ही बढ़ती रोड रेज और डिस्ट्रैक्ट ड्राइविग की घटनाएं भी शमिल हैं।

कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान फोर्ड कर्टसी की छतरी तले इस जागरूकता कार्यक्रम को आईआरएससी के स्वयंसेवकों ने 5,000 से ज्यादा विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच चलाया।

बयान के अनुसार, ड्राइविंग और क्विज प्रतियोगिता के अलावा इस अभियान के तहत प्रमुख गतिविधियों में फोर्ड ने अपना विशिष्ट अभिभावक सुरक्षा कार्ड लांच किया। इस रिपोर्ट कार्ड में हर छात्र को ट्रैफिक नियमों के संदर्भ में ड्राइविंग व्यवहार जैसे सीट बेल्ट लगाना, जेब्रा क्रॉसिंग से पहले रुकना आदि के आधार पर अपने माता-पिता की रेटिंग करना है।

बयान के अनुसार, फोर्ड इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) राहुल गौतम ने कहा, फोर्ड कारों में सबसे अच्छी सुरक्षा प्रौद्योगिकी मुहैया कराने से लेकर युवा ड्राइवरों को फोर्ड कर्टसी को लेकर विनम्र होने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि प्रत्येक परिवार सुरक्षित रूप से यात्रा करे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close