नेमार को सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए मेड्रिड जाना होगा : रिवाल्डो
रियो डि जनेरियो, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्राजील के महान खिलाड़ी रिवाल्डो का मानना है कि अगर नेमार को विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी बनना है, तो उन्हें पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब को छोड़ना होगा।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेमार पिछले वर्ष अगस्त में 22.2 करोड़ यूरो की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर एफसी बार्सिलोना से फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़े थे।
नेमार पहले भी कह चुके है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी बनना चाहते हैं लेकि वर्ष 1999 में विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी चुने जाने वाले रिवाल्डो मानते है कि अगर नेमार को ऐसा करने के लिए रियल मेड्रिड से जुड़ना होगा।
ग्लोबो ईस्पोर्टे ने रविवार को रिवाल्डो के हवाले से बताया, मै मानता हूं कि अगर वह पीएसजी में रहेंगे तो विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे।
रिवाल्डो ने कहा, उन्हें पीएसजी छोड़ना होगा। उन्हें सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए स्पेन में खेलना होगा। अगर आप विश्लेषण करें तो इंग्लैंड, स्पेन, इटली और जर्मनी में फुटबाल अलग है।
रिवाल्डो ने आगे कहा, उनके लिए बार्सिलोना वापस जाना मुश्किल होगा लेकिन मेरे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक वह रियल से खेल सकते हैं। अगर नेमार वहां जाते हैं, तो हां मैं समझता हूं कि वह सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं।
फरवरी में पांव में चोट लगने से पहले नेमार ने सभी प्रतियोगिताओं में पीएसजी के लिए 28 गोल दागे थे।