फीफा विश्व कप : 14 मई को टीम की घोषणा करेगा दक्षिण कोरिया
सियोल, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की टीम 14 मई को फीफा विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगी। देश के राष्ट्रीय फुटबाल संघ ने सोमवार को यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी यानहोप के अनुसार, कोरिया फुटबाल संघ (केएफए) ने कहा कि दक्षिण कोरिया की पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच शिन ताए-यंग 2018 विश्व कप के लिए टीम की घोषण करेंगे।
शिन अभी टीम चुनने के अंतिम स्तर पर हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने कोरिया फुटबाल लीग के दो मैच देखें।
टीम की घोषणा होने के बाद दक्षिण कोरिया 28 मई को होंडुरस और उसके तीन दिन बाद बोस्निया और हर्जेगोविना से दोस्ताना मैच खेलेगी।
इसके बाद, दक्षिण कोरिया आस्ट्रिया जाएगी जहां टीम सात जून को बोलिविया और 11 जून का सेनेगल से दोस्तान मैच खेलेगी।
शिन की टीम 12 जून को रूस के सेंट पीट्सबर्ग के लिए रवाना होगी जहां विश्व कप के लिए उनका शिविर स्थित होगा। दक्षिण कोरिया को ग्रुप-फ में जर्मनी, स्वीडन और मैक्सिको के साथ रखा गया है।