दिल्ली मेले में कम दामों पर मिलेंगी रोमांचक कलाकृतियां
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| कला मेलों का ख्याल दिमाग में आते ही अचानक सबके मन में बहुत ज्यादा कीमतों की बात आती है। लेकिन कोलकाता के सालाना सम्मेलन ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में किफायती बिक्री में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
यह मेला अब राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होगा, जहां दर्शकों के पास अप्रत्याशित कीमतों पर कलाकृतियां खरीदने का एक अवसर होगा।
‘सीआईएमए आर्ट मेला’ यहां इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल आर्ट गैलरी में 26 से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
ऑर्ट एंड हेरिटेज के माध्यम से मेले का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक कला केंद्र (सीआईएमए) के नेतृत्व वाला आर्ट एंड हेरिटेज एक गैर लाभकारी संगठन है जो कलाकारों, कला और सांस्कृतिक परियोजनाओं का प्रसार करता है।
मेले में जाने माने 80 कलाकारों के कार्य की प्रदर्शनी की जाएगी। इन कलाकारों में शुभलक्ष्मी शुक्ला, माधवी पारेख और अंजु चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
सीआईएमए ने एक बयान में कहा, संग्रहालयों और सार्वजनिक स्थलों की कमी का मतलब है मध्यम वर्ग के बुद्धिजीवियों के व्यापक जन विचार क्षेत्र से बड़ी तेजी से गायब हो जाना, कॉर्पोरेट बोर्डरूम की सीमा और कुछ के ड्राइंग रूम में कैद हो जाना।
बयान में आगे कहा गया, मेले का उद्देश्य कला को फिर से मध्यम वर्ग की जिंदगियों में वापस लाना है। मध्यम वर्ग ने कला के प्रति परंपरिक रूप से जागरूकता और प्यार दिखाया है।
सीआईएमए की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी। इसकी रचना लंदन और न्यूयॉर्क के दिग्गज कला केंद्रों और संग्रहालयों के मार्गदर्शन में हुई थी।