जयशंकर टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष नियुक्त
मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को नौकरशाहों के लिए निर्धारित ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ से छूट मिल गई है और टाटा समूह ने उन्हें अपने वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए टाटा संस ने कहा कि जयशंकर एन. चंद्रशेखरन को रिपोर्ट करेंगे, जो टाटा संस के अध्यक्ष हैं।
पिछले हफ्ते, आईएएनएस ने यह जानकारी दी थी कि इस साल 28 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौकरशाहों के लिए निर्धारित ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ से छूट के लिए पत्र लिखकर गुजारिश की थी, क्योंकि उन्हें टाटा की तरफ से पद की पेशकश की गई थी।
अपनी नई भूमिका में जयशंकर टाटा समूह के वैश्विक कार्पोरेट मामलों और अंतर्राष्ट्रीय रणनीति बनाने का काम देखेंगे। टाटा संस के अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय उन्हें रिपोर्ट करेंगे।
चंद्रशेखरन ने कहा, टाटा समूह में जयशंकर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर उनका व्यापक अनुभव और ज्ञान समूह के लिए बहुत मूल्यवान होगा, क्योंकि हम वैश्विक स्तर पर अपने ब्रांड और नेतृत्व को मजबूत बनाने के लिए काम करते हैं।
जयशंकर ने कहा, टाटा समूह एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो अपने मूल्य आधारित नेतृत्व के साथ-साथ वैश्विक रूप से सबसे प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है। मैं टाटा समूह का हिस्सा बनकर खुश हूं।