क्रिकेट पिच पर उतरे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉलरों को खूब छकाया
भ्रष्टाचार एवं नशे के खिलाफ थीम पर शुरू हुई क्रिकेट लीग
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार एवं नशे के खिलाफ थीम पर शुरू हुई क्रिकेट लीग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद हिस्सा ले रही टीमों की उत्साह बढ़ाने के लिए हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट पिच पर उतरे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिमला बाईपास रोड स्थित तनुष क्रिकेट स्टेडियम में डब्लूटी सोल्यूशंस द्वारा आयोजित उत्तराखंड कॉरपोरेट क्रिकेट लीग-2018 का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता का पहला मैच एमएलए उत्तराखंड और टीएसआर-11 के मध्य खेला गया, जिसमें टीएसआर-11 की टीम विजयी रही।
क्रिकेट लीग में शामिल होने आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया,” इस क्रिकेट लीग का उद्देश्य खेलों को प्रोत्साहित करना है, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी की खेलों के प्रति रूचि बढ़ेगी। भविष्य में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के युवा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”
क्रिकेट लीग में भाग ले रही टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पेयजल मंत्री, उत्तराखंड प्रकाश पंत ने शुभकामनाएं दी।