भारत वैश्विक निवेश का बड़ा केंद्र बन रहा है : मंत्री
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अनुकूल माहौल प्रदान किए जाने से भारत वैश्विक निवेश का बड़ा केंद्र बन रहा है।
अबोड फर्स्ट कंपनी समूह की ओर से गुरुग्राम में आयोजित वैश्विक निवेश सम्मेलन-2018 में निरंजन ज्योति ने कहा, केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए माहौल प्रदान कर रही है। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षो से भारत निवेशकों के लिए वैश्विक केंद्र बन रहा है।
मंत्री ने कहा, सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियां बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और इसके परिणामस्वरूप हम देख सकते हैं कि यहां निवेश की परिस्थितियां पैदा हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि अनिवासी भारतीय कारोबारी और उद्योगपति भी देश में अपने कारोबार बढ़ा रहे हैं।
अबोड फर्स्ट कंपनी समूह के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह देसवाल के मुताबिक दुनियाभर के करीब 400 निवेशक सम्मेलन में पहुंचे।