ब्राजील के पूर्व गोलकीपर जूलियो सीजर ने संन्यास लिया
रियो डी जनेरियो, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्राजील के पूर्व गोलकीपर जूलियो सीजर ने यहां मार्काना स्टेडियम में जीत के साथ फुटबाल को अलविदा कहा।
सीजर की टीम फ्लामेंगो ने ब्राजील की शीर्ष लीग में अमरिका मिनएरो को 2-0 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 38 वर्षीय सीजर ने शनिवार को अपने अंतिम मैच में कई शानदार बचाव किए।
फ्लामेंगो के लिए दोनों गोल पहले हाफ में हेनरिक डोउराडो ने किए।
सीजर ने कहा, मैं अभी तक इस पर यकीन नहीं कर पाया हूं। शायद दो दिन में मैं जागूंगा और स्वर्ग की तरफ देखकर बताऊंगा कि अब मैं क्या करने जा रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा, मैं अपने परिवार को देखना चाहता हूं, अपनी मां को चूमना चाहता हूं और उन्हें हर चीज के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने पिता और कुछ दोस्तों से भी मिलना चाहता हूं, जो यहां आए हुए हैं।
सीजर ने कहा, मैं इस सप्ताह के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ काफी रोया। मैं काफी भावुक हो गया था।
उन्होंने 1998 में फ्लामेंगो के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2005 में यूरोप गए और इंटर मिलान, रेंजर्स एवं बेनिफिका जैसे बड़े क्लबों का हिस्सा रहे।