अनेकता को एकता के सूत्र में पिरो रहे प्रधानमंत्री : रूपाणी
रायपुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यहां रविवार को कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी ने पूरे भारत में चेतना जगाई, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के रजवाड़ों को भारत में शामिल कराया, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के जरिए अनेकता को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं।
रूपाणी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ शनिवार देर शाम रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में ‘सदाकाल गुजरात’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम गुजरात के अप्रवासी फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और रूपाणी ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्य की संस्कृतियों पर प्रकाशित कॉफी-टेबल बुक और सीडी का विमोचन किया।
इस मौके पर रूपाणी ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बसे गुजरात के लोगों को जोड़ना और देश के विभिन्न हिस्सों में बसे लोगों से गुजरात के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने हमेशा देश हित को सर्वोपरि रखा है। राष्ट्रहित और लोकहित में हमेशा बढ़-चढ़ कर योगदान दिया है। समारोह में उन्होंने गुजरात सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रणाली देश में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में सभी वर्गों के विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि ‘सदाकाल गुजरात’ के जरिए दोनों ही राज्यों को एक दूसरे के अधिक निकट आने और सीखने-समझने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर रूपाणी ने गुजरात के लोगों को चिकित्सा, साहित्य, खेल, सामाजिक कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं, डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के साथ गुजरात का सैकड़ों वर्षों से गहरा नाता रहा है। यहां रायपुर में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से ओत-प्रोत ‘सदाकाल गुजरात’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम दोनों राज्यों के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के संचार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए गुजरात की भूमि को पूरे देश और दुनिया में अच्छा नेतृत्व प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने गुजरात के लोगों की समरसता की भावना और कर्मठता की भी सराहना की।
कार्यक्रम में गुजरात के एनआरजी प्रभाग के राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, गुजरात के मुख्यमंत्री की पत्नी अंजलि रूपाणी, छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ एनआरजी के अध्यक्ष व विधायक देवजी भाई पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, रमेश मोदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।