आईएसएसएफ विश्व कप : पदक से चूके रवि, अर्जुन
चांगवोन (दक्षिण कोरिया) 22 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के रवि कुमार और अर्जुन बबूता यहां रविवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरुषों के 10 मीटर राइफल स्पर्धा में चौथे और छठे पायदान पर रहे।
पिछले दो वर्षो में रवि का यह पांचवां आईएसएसएफ विश्व कप है, जबकि अर्जुन अपने पहले सीनियर विश्व कप में खेल रहे थे।
रूस के अलेक्जेंडर ड्रायगिन ने 251.2 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। रूस के ही व्लादिमीर मास्लेनिकोव ने 250.2 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
कांस्य पदक विश्व नंबर-1 हंगरी के इस्तवान पेनी ने जीता। उन्होंनें 24 शॉट वाले फाइनल मुकाबले में 228.5 अंक अर्जित किए। उनके और रवि के बीच केवल 0.2 अंकों का अंतर रहा।
रवि ने 208.4 अंक, जबकि अर्जुन को 165.2 अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ा।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की अपूर्वी चंदेला 627 अंकों के साथ 10वें पायदान पर रहीं।
वह एक अंक से फाइनल में जगह बनाने से रह गई। मेहुली घोष 626 अंकों के साथ 17वें और अंजुम माउगिल 625.5 अंकों के साथ 20वें पायदान पर रहीं।
भारत की राही सरनोबत और हीना सिद्धू ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 300 में 291 अंक हासिल किए और 10वें एवं 13वें पायदान पर रहीं। अन्नू राज सिंह ने 288 के स्कोर के साथ 20वां पायदान हासिल किया।
महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में पहले दिन के क्वालिफिकेशन के बाद श्रेयसी सिंह ने 75 में 64 अंक हासिल किए। वह 30वें पायदान पर रहीं।
शगुन चौधरी 36वें और सीमा तोमर 47वें पायदान पर रहे। दो स्पर्धाओं में शीर्ष छह खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे।