गोल्फ : पेनासोनिक ओपन में गंगजी दूसरे पायदान पर रहे
ओसाका, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के राहिल गंगजी तीसरे दौर में अंडर-68 का स्कोर करते हुए रविवार को यहां पेनासोनिक ओपन गोल्फ चैम्पियंशिप में दूसरे पायदान पर रहे7 वह दक्षिण कोरिया के ह्यूनसुंग किम से एक स्ट्रोक पीछे रहे।
इबाराकी कंट्री क्लब में ह्यूनसुंग ने आखिरी होल पर बर्डी खेलते हुए 67 की बढ़त बनाई और उनके तीनों दिन का कुल स्कोर 12 अंडर 201 रहा।
गंगजी 2004 से एशियाई टूर पर जीत दर्ज कर पाने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में दो बर्डी खेली। वह छठे पर चूक गए लेकिन आठवें और नौवें पर बार्डी मारते हुए फिर से वापसी की।
इसके बाद, 39 वर्षीय गंगजी को हवा के कारण परेशानी उठानी पड़ीञ
जापान के शिंगो काटायामा तीसरे पायदान पर रहे। कोरियाई-अमेरिकी शिहवान किम, जापान के रिकूया होशिनो और कोरिया के जुंगोन हवांग के साथ चौथे पायदान पर रहे। शिहवान किम के कुल 68 अंक हैं।
भारत के अजीतेश संधू ने भी 68 का स्कोर किया और इस प्रदर्शन के बाद वह भी यह चैम्पियंशिप जीत सकते हैं।
भारत के अर्जुन अटवाल 14वें और एस.एस.पी चौरसिया 21वें पायदान पर रहे।