महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मनाया 92वां जन्मदिन
लंदन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शनिवार को अपना 92वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें राजधानी में तोपों से सलामी दी गई।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, परंपरा के अनुसार हाइड पार्क में 41 तोपों को सलामी देने के लिए लगाया गया था, जबकि इस तरह की सलामी अन्य स्थानों पर भी दी गई।
बकिंघम पैलेस ने ट्वीट कर कहा, हमारी महारानी को 92वें जन्मदिन की शुभकामनाएं।
पैलेस के मुताबिक, गार्ड समारोह में बदलाव के दौरान उत्सव के हिस्से के रूप में विंडसर कैस्टल के रक्षकों ने ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना बजाया।
शाम को सितारों से सजा समारोह होगा, जिसमें स्टिंग एंड शेग्गी, सर टॉम जोन्स, काइली मिनोग, क्रेग डेविड, एनी मारी, शॉन मेंडेस, लेडीस्मिथ ब्लैक मैमबाजू जैसे कलाकार रॉयल एल्बर्ट हॉल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
प्रिंस हैरी के शाम के समारोह में संबोधन की संभावना है। वह रानी के राष्ट्रमंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में अपनी नई भूमिका की भी शुरुआत करेंगे।