एचडीएफसी बैंक को 17486 करोड़ रुपये का मुनाफा
चेन्नई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| निजी क्षेत्र के एचडीएफडी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है।
एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी शनिवार की बैठक में 31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 13 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है, जबकि इसके पिछले वर्ष में यह 14,549.66 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 95,461.66 करोड़ रुपये रही, जोकि 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 81,602.45 करोड़ रुपये थी।
31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक के फंसे हुए कर्जो (एनपीए) का मूल्य 8,606.97 करोड़ रुपये रहा, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में 5,885.66 करोड़ रुपये था।
बैंक का सकल एनपीए पिछले वित्त वर्ष में 1,843.99 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 2,601.02 करोड़ रुपये हो गया।