IANS

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था मुशर्रफ की जांच करेगी

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर ‘आय से अधिक संपत्ति रखने’ और ‘अधिकार के गलत इस्तेमाल’ के आरोपों के खिलाफ जांच को मंजूरी दे दी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में निर्वासन में दुबई में रह रहे पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ पाकिस्तान में राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं। एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में उन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है। उन्होंने सुरक्षा कारणों को लेकर मार्च में अपनी देश वापसी को टाल दिया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने 9 फरवरी को एनएबी की शक्तियों को फिर से परिभाषित करते हुए ब्यूरो को पूर्व सैन्य व्यक्तियों, खास तौर से सेवानिवृत्त जनरलों की जांच की अनुमति दी और पद पर रहते हुए मुशर्रफ के कथित भ्रष्टाचार की जांच का निर्देश दिया।

दैनिक समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल इनामुर रहीम (सेवानिवृत्त) ने 2014 में कथित तौर पर मुशर्रफ द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर आईएचसी का दरवाजा खटखटाया। अपनी शिकायत में याचिकाकर्ता ने एनएबी से मुशर्रफ द्वारा अपने नामांकन पत्र में घोषित की गई संपत्तियों की जांच की मांग की, जो कि उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से परे है।

मुशर्रफ ने 1999 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

रहीम ने दावा किया मुशर्रफ ने सेना के प्रमुख साथ ही साथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी शपथ का उल्लंघन किया। शपथ के अनुसार वह देश की रक्षा व नागरिकों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध थे।

रहीम ने कहा कि मुशर्रफ ने अपनी किताब लाइन आफ फायर में खुद लिखा है कि ‘उन्होंने धन कमाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को अमेरिका को सौंप दिया था।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close