IANS

पेंशन नियामक ने एनपीएस के लिए बैंक खाते, मोबाइल नंबर को अनिवार्य किया

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के सदस्यों के लिए बैंक खाता विवरण व मोबाइल नंबर अनिवार्य कर दिया है।

वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पेंशन नियामक ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के दिशानिर्देशों के अनुपालन में विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) और सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सेक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट (सीईआरएसएआई) को नए व मौजूदा सदस्यों के लिए भी अनिवार्य कर दिया है।

बयान में कहा गया, प्राधिकरण द्वारा सदस्यों के लिए बैंक खाते का विवरण व मोबाइल नंबर अनिवार्य करने का फैसला किया गया है जिससे सदस्यों को लाभ आसानी से मुहैया कराया जा सके और एनपीएस से निकासी की प्रक्रिया को दिक्कत रहित किया जा सके।

इसमें कहा गया है कि इन जरूरतों को नए सदस्यता पंजीकरण फार्म में अनिवार्य कर दिया है, जिसे नए सदस्यों द्वारा भरे जाने की जरूरत है।

मौजूदा सदस्य ऑनलाइन एफएटीसीए स्व प्रमाणन को जमा कर सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा, सदस्यों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि अनिवार्य जानकारी को सही से भरा जाए और अपने आवेदन को अस्वीकार होने से बचाने के लिए इसे खाली नहीं छोड़ें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close