अमेरिकी प्रतिबंध बेहद अनुचित, अस्वीकार्य : जेडटीई
शेनझेन, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी जेडटीई कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा कंपनी पर लगाया गया प्रतिबंध ‘बेहद अनुचित’ है और वह इस फैसले को अस्वीकार करती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने इस हफ्ते की शुरुआत में निर्यात प्रशासन नियमों के उल्लंघन को लेकर जेडटीई को निर्यात में दी गई प्राथमिकता को रद्द कर दिया था। उसके बाद कंपनी ने यह घोषणा की।
शेनझेन स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानून-सम्मत सभी साधनों का प्रयोग करने के लिए कृतसंकल्प है, जबकि वार्ता के माध्यम से भी इस मुद्दे को हल करने का प्रयास जारी रखेगी।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओसी) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका द्वारा जेडटीई के खिलाफ की गई कार्रवाई से खुद उसी का नुकसान होगा। एमओसी के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा, यह कार्रवाई चीन को लक्षित कर की गई है, लेकिन अंतत: इससे अमेरिको को ही नुकसान होगा।