उप्र : छात्रा की आत्महत्या के बाद कुलपति ने जांच समिति बनाई
लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रवीर कुमार ने 19 अप्रैल को विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर एक जांच सिमिति का गठन किया है।
कुलपति ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने और भविष्य में छात्रावास संचालन व छात्रों द्वारा उठाई गई अन्य शिकायतों के संबंध में यह जांच समिति गठित की है। समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति ने प्रोफेसर शेफाली यादव को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनामिका चौधरी, कुलानुशासक प्रोफेसर राजीव नयन पांडेय और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है।
यह जांच समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी व व्यवस्थाओं में सुधार के लिए भी सुझाव भी देगी।