Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले कंप्युटर प्रणाली से मिले थे संदेश

airbus-a320_574187bc19e40एजेंसी/ पेरिस: फ्रांस ने मिस्त्र के दुर्घटनाग्रस्त विमान एयरबस ए 320 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस दौरान अधिकारियों और जांच दल ने कहा है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से पहले ठीक स्थिति में था। विमान के चालक दल ने कंप्युटर सिस्टम से कई तरह के संदेश भेजे थे। जिसमं विमान के आगे वाले भाग में धुंआ निकलने की बात कही गई थी। विमान भूमध्य सागर में गिर गया था। इस मामल में यह कहा गया है कि एयरक्राफ्ट कम्युनिकेशन एड्रभसग एंड रिपोर्टिंग् सिस्टम नामक ऑटोमैटिक सिस्टम के माध्यम से स्वचालित तरह से विमान का डाटा विमानन कंपनी को मिलता चला गया।

दरअसल एविएशन हेराल्ड ने तीन मिनट में मिस्त्र के विमान से भेजे गए सात संदेश पोस्ट करने की बात कही है। दरअसल इन संदेशों को एविएशन हेराल्ड ने अपनी वेबसाईट में शामिल भी किया है। दरअसल विमान में पहला संदेश लैवेटरी से धुंआ निकलने का लेकर दिया गया। जिसके बाद एवियोनिज बे से धुंआ निकलने का संदेश प्रदान किया गया। विमान में जितनी भी कोशिश हुई उसमें से अधिकांश की जानकारी संदेशों से मिली।

विमान  में करीब 60 लोग सवार थे जिसमें चालक भी शामिल थे। मगर इस विमान को बचाया नहीं जा सका। अब विमान के ब्लैक बॉक्स के साथ फ्लाईट रेकार्डर का पता लगाने का प्रयास हो रहा है। हालांकि मिवान को लेकर यह भी कहा गया है कि उत्तर में भूमध्य सागर क्षेत्र में लोगों की सामग्री, विमान के अवशेष तैरते हुए मिले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close