हैकरों ने सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट को बनाया निशाना!
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट गुरुवार को ठप हो गई।
इस बीच खबरें आईं कि ब्राजील के हैकरों ने इस वेबसाइट को निशाना बनाया है। सुप्रीमकोर्टऑफइंडिया डॉट निक डॉट इन के होम पेज पर ‘साइट अंडर मेंटेनेंस’ का संदेश दिखाई दिया।
सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट के पेज पर अन्य संदेश ‘साइट पहुंच से बाहर है’ दिखाई दिया। एनआईसी ने ई-गर्वनेंस ऐप बनाया है।
इससे पहले साइट पर एक त्रुटि संदेश ‘एरर सॉकेट नॉट कनेक्टेड’ दिखाई दे रहा था, जिसका मतलब है कि साइट एक डोमेन नाम की सिस्टम त्रुटि का सामना कर रही है।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत के मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका खारिज किए जाने के तुरंत बाद खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। हालांकि ऐसा दर्शाया जा रहा है कि साइट को ब्राजील के हैकरों की टीम द्वारा निशाना बनाया गया है।
एनआईसी अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।