अमेरिका ने मानव तस्करी पर सीरियाई नागरिक पर प्रतिबंध लगाया
वाशिंगटन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के ट्रेजरी ने लोगों की तस्करी कर उन्हें अमेरिकी सीमा तक लाने के आरोप में एक सीरियाई व्यक्ति और उसके संगठन पर प्रतिबंध लगाए हैं।
बयान के अनुसार, विभाग ने सीरिया के होम्स के नसीफ बराकट और बराकट ट्रांसनेशनल ऑर्गनेशन को प्रतिबंधित करते हुए यह आरोप लगाया कि वे विभिन्न माध्यमों से सीरियाई और लेबनानी नागरिकों को तस्करी कर अमेरिकी सीमा तक पहुंचाते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टेरिरिज्म एंड फाइनेंशियल इंटेलीजेंस की उप मंत्री सिगाल मांडेलकर के हवाले से कहा, सीरिया में और दुनिया भर में बराकट के बड़े पैमाने पर मानव तस्करी के संचालन को रोकने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतिबंध के तहत ब्लैकलिस्ट किए गए व्यक्ति या इकाई की अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली संपत्ति को जब्त किया जाता है और साथ ही यह किसी भी अमेरिकी व्यक्ति या कंपनियों को संबंधित शख्स या इकाई के साथ व्यापारिक सौदा करने से रोकता है।
–आईएएनएस