IANS

रहाणे ने हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया

जयपुर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।

रहाणे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे लगा कि यह विकेट दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच से अलग है। विकेट धीमी थी और गेंद भी नीचे रूककर आ रही थी। यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं पारी को आगे लेकर जाऊं।

कप्तान ने कहा, धीमी शुरुआत के बाद वापसी करना मुश्किल है क्योंकि टी-20 का खेल एक-दो ओवरों का ही होता है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और पारी को 14वें-15वें ओवर तक ले जाना चाहता था।

रहाणे 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर अच्छे लय में थे लेकिन फिर वह इसके बाद नीतीश राणा की गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप्स हो गए थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या इस हार के लिए उनके गेंदबाज भी जिम्मेदार हैं जो 160 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए, उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आप हारते हैं तो लोग आपके गेंदबाज या बल्लेबाज को इसका जिम्मेदार मानते हैं।

राजस्थान का अगला मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close