IANS

केंद्र आतंकवाद से निपटने की रणनीति बनाए : अमरिंदर

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिह से मुलाकात की और राज्य में ‘चरमपंथ के दोबारा पांव पसारने’ से निपटने के लिए विस्तृत रणनीति बनाने की मांग की।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि आतंकवाद एक बार फिर पंजाब की शांति और स्थिरता में खलल डाल सकता है।

पंजाब 1993 से पहले के एक दशक तक खालिस्तानी अलगाववादियों की हिसा का शिकार रहा था।

उन्होंने खुफिया विभाग को मजबूत करने की सलाह देने के अलावा पंजाब में आतंकवाद को दोबारा फैलाने में संलिप्त कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली और जर्मनी में बैठे आतंकवादी गतिविधि का संचालन करने वालों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, मुख्यमंत्री ने पंजाब की शांति को भंग करने के लिए सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे गतिविधि पर भी लगाम लगाने की जरूरत पर जोर दिया।

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सिह ने पंजाब पुलिस के आधुनिकीकरण करने की मांग दोहराई जिसपर गृहमंत्री ने सहमति जताई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close