IANS

पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को ‘आधारहीन’ बताया

इस्लामाबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तानी सीमा में घुसकार आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के दावे को ‘फर्जी’ और ‘आधारहीन’ करार दिया।

लंदन के वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में एक संवाद सत्र में मोदी ने बुधवार को कहा था, सर्जिकल स्ट्राइक की खबर मीडिया में आने से पहले इसके बारे में पाकिस्तान को सूचित किया गया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मीडिया से कहा, भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का दावा एक झूठ था और बार-बार इसे दोहराने से यह सच में नहीं बदल जाएगा।

भारत ने पिछले वर्ष 29 सितंबर को दावा किया था कि विशेष बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जाकर जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया था।

पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने लंदन में कहा, आतंकवाद का निर्यात करने वाले और हमें अस्थिर करने की कोशिश करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे जिस भाषा में समझेंगे, उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, लगातार झूठ बोलने से कोई बात सच नहीं हो जाती…और, बात उल्टी है। भारत, पाकिस्तान में आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है।

उन्होंने कहा, पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवादी कौन हैं और कौन उनका प्रमुख है। भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव भारत प्रायोजित आतंकवाद का सबूत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close