IANS

राजस्थान ने कोलकाता को दिया 161 का लक्ष्य

जयपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| डी आर्की शार्ट (44) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) के उपयोगी पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

शॉर्ट ने 43 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और एक छक्का और रहाणे ने 19 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे और शार्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। शार्ट ने इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।

त्रिपाठी ने 11 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 15 रन बनाए। जोस बटलर ने 18 गेंदों पर दो चौकों की सहायता से नाबाद 24 रन की उपयोगी पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 14 और कृष्णप्पा गौतम ने 12 रन बनाए।

लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण राजस्थान की टीम अपने घर में आठ विकेट पर 160 रन तक पहुंच सकी। राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 48 रन बटोरे।

कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 11 रन पर दो विकेट, टॉम कुरेन ने 19 रन पर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा पीयूष चावला ने 18 रन पर एक विकेट, कुलदीप यादव ने 23 रन पर एक विकेट और शिवम मावी ने 40 रन पर एक विकेट झटके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close