अक्षय तृतीया पर बढ़ी सोने की चमक, हाजिर, वायदा तेज
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| अक्षय तृतीया पर बुधवार को पीली धातु की त्योहारी मांग तेज होने से हाजिर एवं वायदा भाव में तेजी का रुख बना रहा।
देश की कारोबारी राजधानी मुंबई के सर्राफा बाजार में 24 कैरट का सोना 32,449 रुपये प्रति दस ग्राम (जीएसटी के साथ)पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान 32,509 रुपये तक का उछाल आया। वहीं, 22 कैरट का सोना 32,315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान 32,375 रुपये प्रति दस ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई।
वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना देर रात 10 बजे के करीब सोने का जून वायदा पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 149 रुपये या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 31,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। इससे पहले जून एक्सपायरी वायदा 168 रुपये की उछाल के साथ 31,591 के ऊपरी स्तर तक गया।
एक दिन पहले मंगलवार को देश के प्रमुख सर्राफा बाजार में 24 कैरट का सोना 32,150-32,250 प्रति दस ग्राम था जबकि 22 कैरट का सोना 32,050 रुपये प्रति दस ग्राम बिका।
वहीं, वायदा बाजार सोना के जून एक्सपारी अनुबंध 31,396 रुपये तक उछला और 31,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बुधवार को सोने में तेजी का रुख देखने को मिला और जून वायदे में 5.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,355 डॉलर प्रति पाउंड पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,358.80 डॉलर प्रति पाउंड तक का उछाल आया।
इससे पहले केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर विजय केडिया ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सोना कभी भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1,400 डॉलर प्रति पाउंड का स्तर छू सकता है क्योंकि पीली धातु पिछले तीन साल से 1,200-1,350 डॉलर के दायरे में ही ज्यादातर रही है और मौजूदा हालात में भूराजनीतिक तनाव के चलते तीन साल के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत में भी पिछले तीन साल में सोना कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बहुधा 2,800-31,500 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी बरकरार रहने से भारत में भी तेजी बनी रहेगी।