IANS
घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 28 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही मार्च में 1.15 करोड़ रही, जो साल 2017 के मार्च से 28.03 फीसदी अधिक है।
पिछले साल की समान अवधि में कुल 1.07 करोड़ आवाजाही दर्ज की गई थी। फरवरी में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही बढ़कर 90.45 लाख रही थी।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान यात्रियों की आवाजाही 23.87 फीसदी बढ़ी है।
डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू यातायात रिपोर्ट में कहा, 2018 की जनवरी-मार्च अवधि में घरेलू एयरलाइनों में कुल 337.90 लाख यात्रियों ने सफर किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 272.79 लाख था। इस तरह से इसमें कुल 23.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।