IANS

शार्क के हमले से आस्ट्रेलिया की सर्फि ग स्पर्धा रद्द

कैनबरा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| इस सप्ताह में हुए कई शार्क हमलों के कारण आस्ट्रेलिया में बुधवार को सर्फि ग स्पर्धा को रद्द कर दिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्ल्ड सर्फ लीग (डब्ल्यूएसएल) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोफी गोल्डस्मिड ने कहा कि इस लोकप्रिय मार्गरेट रीवर प्रो स्पर्धा को रद्द करने का फैसला बहुत मुश्किल था।

सोफी ने कहा कि भले ही यह फैसला मुश्किल रहा हो, लेकिन उनके लिए इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों और स्टॉफ की सुरक्षा सबसे पहले है।

इस सप्ताह सोमवार को स्पर्धा के अयोजन स्थल से छह किलोमीटर दूर दो प्रतिभागी शार्क के अलग-अलग हमलों में बचने में सफल रहे।

यह घटना पहली बार कोब्लेस्टोन बीच पर हुई, जब 37 वर्षीय एलजेंद्रो ट्रावागलीनी शार्क के एक हमले में घायल हो गए। उनके दोनों पैरों की सर्जरी हुई थी।

इसके एक घंटे बाद ही पास के ही एक बीच लेफ्थहेंडर्स में 41 वर्षीय जेसन लोंग्रास के पैर भी शार्क के हमले में घायल हो गए।

सर्फ लाइव सेविंग वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने बुधवार सुबह कई बार इलाके में शार्क के देखे जाने की बात कही। इसमें चार मीटर की ग्रेट व्हाइट शार्क भी शामिल है।

आस्ट्रेलिया की शार्क स्मार्ट वेबसाइट के अनुसार, एक मरी हुई व्हेल के कारण शार्को का नजर आना हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close